निकाय चुनाव के वोटों की हुई गिनती प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत नगर निकाय चुनाव 18 दिसंबर दिन रविवार को संपन्न हुआ था। जिसकी वोटों की गिनती 20 दिसंबर दिन मंगलवार को प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला। सभी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा सुबह से ही अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की प्रतीक्षा किया जा रहा था। निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश में सभी जगहों के वोटों की गिनती हेतु समुचित व्यवस्था किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरक्षी अधीक्षक के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। पदाधिकारियों द्वारा वोटों की गिनती निष्पक्ष रूप से कराया गया। जिसके तहत नगर परिषद भभुआं से, मुख्य परिषद के रूप में विकास कुमार उर्फ बबलू तिवारी विजयी घोषित हुए, तो उप परिषद के रूप में रविता पटेल विजयी हुई। नगर पालिका मोहनियां से हाशमती देवी मुख्य परिषद के रूप में चुनाव जीती, तो उप परिषद  के रूप में गीता देवी विजयी घोषित हुई। नगर पंचायत कुदरा से मुख्य परिषद के रूप में सुरेंद्र पाल चुनाव जीते, तो उप परिषद के रूप में रेखा देवी विजयी हुई। रामगढ़ नगर पंचायत से मुख्य परिषद के रूप में मंजू देवी चुनाव जीती, तो उप परिषद के रूप में अकबरी बेगम विजयी घोषित हुई। नगर पंचायत हाटा से मुख्य परिषद के रूप में रमेश जायसवाल चुनाव जीते, तो उप परिषद के रूप में प्रदीप केसरी विजयी घोषित हुए। विजय की घोषणा होते ही, विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा, फूल मालाओं से सुसज्जित कर जगह जगह विजय यात्रा निकाला गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट