स्वार्थ सिद्धी के लिए पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़

कैमूर, भभुआ ।। सोमवार को भगवानपुर प्रखंड के गांव उमापुर निवासी विश्वंभर नाथ पाठक के पिता गीताघाट बाबा के परमशिष्य स्मृतिशेष रमाकांत पाठक के आज श्राद्धकर्म में पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ने इस अवसर पर परिवार के लोगों को पांच फलदार व छायादार पौधा भेंट करते हुए स्वामी कमलानंद महाराज, स्वामी अर्जुनानंद महाराज, स्वामी रामाधीन तिवारी महाराज के साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया ।शिमन ने बताया कि कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जन्मदिन, पूजा-अर्चना, मुंडन, उद्घाटन, शादी, श्राद्धकर्म, शादी के सालगिरह आदि शुरू करने के पहले एक पौधा यादगार के स्वरूप अवश्य लगायें और बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके ।हमें वृक्षारोपण की अहमियत का एहसास होना चाहिए। प्रकृति के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं आज के समय में पर्यावरण गंभीर समस्या बन चुका है। एक एक इंसान कम से कम एक पौधा जीवन भर में अवश्य लगायें और उसे बड़े करें। तो ये छोटा-सा कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय कदम होगा। क्योंकि एक पौधा दस पुत्र के बराबर होता हैं। अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए पेड़-पौधों को अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।हम रहे या नहीं रहे पर आने वाले पीढ़ी के लिए सुनहरा भविष्य हम दे सकें यही प्रयास करता हूँ। इस मौके पर अरविंद कुमार पाठक, राजीवरंजन पाठक, अनन्या पाठक, विशाल पटेल, इन्द्रजीत कुमार, अरविंद कुमार, मंगलम पाठक, राहुल पाठक, आदि उपस्थित रहें ।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट