खेल मन चित्त को एकाग्र करने का साधन- राजेश चतुर्वेदी

अलीम हाशमी


चंदौली ।। महुअर स्थित राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक बिद्यालय में शनिवार को खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि बीईओ राजेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। सभी प्रतियोगिता भाभा हाऊस, विवेकानंद हाऊस, टैगोर हाऊस व आजाद हाऊस के बीच खेला गया। जिसमें बालीबाल में विवेकानंद हाऊस तो कबड्डी में आजाद हाऊस अव्वल रहा। लम्बी कूद में रूद्र प्रताप पांडेय तो 100 मीटर दौड़ में आर्या तिवारी अव्वल रहे। ओवरहाल भाभा हाऊस विजेता रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल आपसी ताल मेल व सद्भाव को को बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी है । खेल ही ऐसा साधन है जो मन चित्त को एकाग्र करता है ।  विद्यालय के प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों बीईओ, शैलेन्द्र पांडेय कवि, दुर्गेश पांडेय व अमित पांडेय को माल्यार्पण व अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। 

इस दौरान मुख्य रूप से मुनमुन सिंह, मुन्ना गुप्ता, शालू सिंह, मनीष त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, सूरज शर्मा, अविनाश मिश्रा सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा.डीसी पांडेय व संचालन प्रशान्त शर्मा ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट