
विवाहिता के अदम्य साहस से बच गयी डूब रहे मासूम की जान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 29, 2023
- 244 views
संवाददाता - अलीम हाशमी
चंदौली ।। नारी स्नेह व प्रेम की प्रतिमूर्ति होने के साथ ही साहस व शक्ति की भी देवी है। शास्त्रीनगर निवासी सोनी देवी ने शनिवार को अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और पोखरे में डूब रहे सात वर्षीय को अपनी जान पर खेल कर बचाया। इस साहसिक प्रयास में सोनी देवी खुद डूबने लगी, जिन्हें परिवार व पास-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह पोखरे से बाहर निकाला। घटना के बाद बालक के परिवार के लोग तत्काल उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार हुआ।
सोनी देवी दरअसल चंदौली नगर के शास्त्री नगर वार्ड निवासी सेवानिवृत्त भूमि संरक्षण अधिकारी रामकेश सिंह का पौत्र चुलबुल सिंह, 7 वर्ष वर्ष खेलते-खेलते नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित पोखरे पर पहुंच गया। इस दौरान वह किसी तरह पोखरे में गिर पड़ा और डूबने लगा। यह देखकर वहां मौजूद सोनी देवी, बालक को बचाने के लिए पोखरे में कूद पड़ी। यह देखकर पोखरे के किनारे भारी भीड़ जमा हो गयी। सोनी देवी ने डूब रहे बालक को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन इस प्रयास में उनका जीवन खुद खतरे में आ गया और वह डूबने लगी, जिसे किनारे पर मौजूद परिवार व पास-पड़ोस के लोगों ने बाहर निकाला। इस दौरान सोनी देवी पूरी तरह से गंदे पानी से लथपथ हो चुकी थी। दूसरी ओर जानकारी होते ही बालक चुलबुल सिंह के परिवार वाले भी भागते हुए पहुंच गए और उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकीय जांच व उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद रामकेश सिंह सोनी देवी से मिले और इस साहसिक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि उम्दा व साहसिक कार्य करने वालों से समाज को सीख लेनी चाहिए।
रिपोर्टर