भू माफिया व दबंगों द्वारा भूमि लूटने के विरुद्ध आवेदन देते हुए न्याय का लगाया गया गुहार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 21, 2023
- 390 views
कैमूर ।। कुदरा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पत्रकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के द्वारा, आवेदन के माध्यम से भू-माफिया व दबंगों द्वारा भूमि लूटने की आरोप लगाते के हुए कुदरा थाना प्रशासन को आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया गया। उनके द्वारा कहा गया कि पट्टी मौजा थाना क्रमांक 546 खाता नंबर 38 खेसरा नंबर 133 जो कि हमारी निजी भूमि है। हमारे दादा स्वर्गीय श्री रामकृत तिवारी के नाम पर अंकित है। जिसमें की भूमाफिया हरि नारायण तिवारी उनके परिवारिक सदस्य व गांव की कुछ अन्य लुटेरों द्वारा, हमारे अनुपस्थिति में हमारे निजी भूमि को लूटने की नियत से जबरजस्ती सड़क निर्माण कार्य करा दिया गया। जबकि उसी के बगल में खाता संख्या 77 खेसरा संख्या 132 जोकि आना बाद सर्वसाधारण सड़क की भूमि है। जिसे भूमाफिया द्वारा कब्जा करके कृषि कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में पंचायत के मुखिया श्री भगवान पासवान द्वारा पक्की सड़क के निर्माण कार्य हमारे निजी भूमि पर प्रारंभ किया गया। जिससे कि हमने तत्काल रोकने का कोशिश किया, पर उनके द्वारा कहा गया कि मापी के बाद कार्य रोक दिया जाएगा। उपरांत हमारे द्वारा और मुखिया के द्वारा 1-1 अमीन रखकर भूमि का मापी कराया गया। मापी में दोनों अमीनों के द्वारा यह निर्णय दिया गया कि सड़क का जो कार्य चल रहा है, वह खाता संख्या 38 खेसरा संख्या 133 में है। मुखिया के द्वारा कार्य रोक दिया गया। पर भू माफिया हरिनारायण तिवारी उनके परिवारिक सदस्य व कुछ अन्य लुटेरों के द्वारा, अतिक्रमण को मजबूत बनाने हेतु जबरदस्ती कार्य कराने की कोशिश किया जा रहा है। जिससे कि कभी भी खूनी संघर्ष की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि अंचल पदाधिकारी कुदरा को भी आवेदन देते हुए गुहार लगाया गया, कि सड़क की भूमी मापी कर सड़क निर्माण कार्य कराया जाए। ऐसे तो यहां के पदाधिकारी बहुत कम ही जन समस्याओं पर ध्यान देते हैं। पर देखना यह है कि इस मामले में कहां तक यथाशीघ्र कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्टर