पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर विभिन्न गांवों में लोगों को किया गया जागरूक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के करमचट थाना प्रशासन द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर, थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकिल यात्रा कर लोगों को किया गया जागरूक। आपको बताते चलें कि प्रतिवर्ष पुलिस व जनता के बीच मेल भाव सामंजस्य की स्थिति कायम करने हेतु पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष पुलिस सप्ताह दिवस 17 फरवरी से प्रारंभ होना था पर महाशिवरात्रि पूजा के मद्देनजर 20 फरवरी  से पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस क्रम में करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के नेतृत्व में थाना प्रशासन द्वारा, थाना क्षेत्र के शिवपुर, लोहानी, बाघी, झलखोरा, बसीनी, ठकुरहट, बजितपुर इत्यादि गांव में पहुंचकर, लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सुबह 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक प्रतिदिन थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक, पदाधिकारी आमजन की शिकायत निराकरण करने के लिए उपलब्ध हैं। टोल फ्री नंबर 112 पर अपराधिक घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर राज्य भर में 24 घंटे सहायता प्राप्त कर सकते हैं। महिलाएं निसंकोच थाना में पहुंचकर महिला हेल्पडेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थानों में भूमि विभाग से संबंधित शिकायत निपटारे के लिए थाना अध्यक्ष तथा अंचल पदाधिकारी मिलकर बैठक करते हैं, जहां आप अपनी शिकायत रख समाधान प्राप्त कर सकते हैं। बिहार में मद्यपान निषेध है, तथा पूर्ण नशा बंदी लागू है। इसकी सूचना 15545 पर हमें दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। साइबर अपराध जैसे मोबाइल फोन से ठगी एटीएम फ्रॉड आदि की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर गवर्नमेंट इन पर दर्ज कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिकी की प्रति थाना से एवं बिहार पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।आगे अनुरोध करते हुए कहा गया कि इस मुहिम में जुड़कर अपनी समस्याएं बताएं, अपने बहुमूल्य सुझाव भी हमें दें। जिससे कि हम आपकी और बेहतर सेवा कर सकें। अफवाहों से बचें किसी भी सूचना अथवा घटना को भली-भांति जांचने परखने के बाद ही उस पर विश्वास करें, तथा फारवर्ड या शेयर करें। मध्य पानी या किसी भी प्रकार के नशा से बचें नशा सेहत परिवार तथा समाज के लिए नुकसानदायक है, यह दंडनीय अपराध है। भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बने, किसी भी प्रदर्शन या रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं, सरकारी संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है, ऐसा करना दंडनीय अपराध है। यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। उनके द्वारा बताया गया कि से 27 फरवरी 2023 को राज्य के पुलिसकर्मी जनसेवा में रक्तदान मुहिम के तहत स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करेंगे। ऐसे देखा जाए तो करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा जनता के बीच खेल मेल से निरंतर प्रशासन और जनता के बीच की दूरियों को कम किया जा चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट