शराब के नशे में धुत्त हंगामा कर रहे तीन नशेड़ी गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के करमचट थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के थिलोई गांव के समीप से शराब के नशे में धुत्त तीन शराबियों को किया गया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के शराबबंदी कानूनों के प्रतिबद्धता के साथ पालन हेतु, नशे व नशेड़ीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना क्षेत्र के थिलोई गांव के समीप से देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्थल पर पहुंचे तीन लोगों को हंगामा करते हुए पकड़ा गया। स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया, मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ है। गिरफ्तार आरोपी बेलांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव ग्रामवासी बनारसी कुमार गुप्ता पिता महावीर गुप्ता, राजूराम पिता बुधन राम, राजेश्वर राम पिता शंकर राम बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट