होली पर्व के उपलक्ष में हुआ पत्रकार बंधुओं का होली मिलन समारोह


जिला संवादाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी 


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा भभुआं रोड स्थित सूर्यवंशी विवाह मंडप कझार घाट कुदरा के प्रांगण में कैमूर जिला के पत्रकार बंधुओं के सहमति से रविवार  दिन 2:00 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया तो कार्यक्रम का दिशानिर्देश समाज सेवक सह पत्रकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के द्वारा तय किया गया, वहीं व्यवस्था का कमान समाज सेवक सह पत्रकार जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा के द्वारा संभाला गया। पत्रकार बंधुओं द्वारा एक दूसरे पर रंग अबीर लगाते हुए गले से गले मिल बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक बसंतोत्सव मनाया गया। उपस्थित पत्रकार बंधुओं द्वारा पत्रकार पत्रकारिता व जन समस्याओं पर भी आपसी एकता अखंडता हेतु वचनबद्धता के संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर कलमकार रामा शंकर चौबे, धीरज दुबे, सत्येंद्र शर्मा, शशिकांत शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, राम नारायण यादव, चंदन पांडेय, रमेश कुमार, राजीव कुमार पांडेय, संदीप कुमार, विनोद कुमार उपस्थित रहें। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज ग्राम वासी शुकुल यादव, राम अवतार यादव, अनिरुद्ध यादव, द्वारिका पासवान, प्रयाग ठाकुर, संत शाह, रामाकांत खरवार,नवरत्न शाह, गंगा शाह, विजय राम इत्यादि के द्वारा बहुत ही अच्छा प्रस्तुति दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट