हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली पीडीडीयू नगर ।। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व उनके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में दिए गए निर्देश के अनुपालन में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम ने हत्या में वांछित एक अभियुक्त रोहित भारती हनुमानपुर मुगलसराय को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक शैलेश कुमार की हत्या विशाल भारती की बहन से होने के कारण तथा विशाल भारती का प्रेम प्रसंग मृतक शैलेश की चचेरी बहन से होने के कारण अंदरूनी विवाद था और मुझसे भी मृतक शैलेश से झगड़ा हो जाने के कारण बातचीत बंद थी मैं तथा राहुल,बाबू हनुमानपुरा शाहकुटी निवासी मुगलसराय जनपद चंदौली ने मिलकर विशाल भारती के कहने पर एकराय होकर चाय पीने के बहाने मृतक सिद्धांत के कमरे पर दिनांक 12/7/2022 को दोपहर 2:00 जाकर चाय पिए तथा मौका पाकर रस्सी से गला कस कर उसकी हत्या कर दी और उसका शव रस्सी के सहारे पंखे से टांग दिए ताकि मामला आत्महत्या का लगे और दरवाजा बंद कर मौके से फरार हो गए।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट