कोतवाली और सीओ कार्यालय पर व्यापारियों ने जताया विरोध
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 04, 2023
- 131 views
अलीम हाशमी
चन्दौली, सकलडीहा ।। कस्बा के व्यापारी व पूर्व प्रधान प्रेमशंकर रस्तोगी का बेटा बीते सात दिनों से लापता है। पुलिस द्वारा लाख कवायद के बाद भी पता नही चला। मंगलवार को व्यापारियों ने कोतवाली और सीओ कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। अधिकारियों से लापता व्यापारी पुत्र के नही मिलने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। सीओ राजेश कुमार राय ने व्यापारियों को शीध्र मामले का खुलाशा करने का आश्वासन दिया।
कस्बा के कपडा व्यवसाई प्रेमशंकर रस्तोगी का 32 वर्षीय पुत्र सुमीत रस्तोगी बीते छः दिन पूर्व तगादा पर निकला हुआ था। देर शाम तक घर नही आने पर परिजन परेशान होगये। दुसरे दिन सुबह व्यापारी का मोबाइल टिमिलपुर एक दुकान से बरामद हुआ। वही व्यापारी का बाइक संघती रिंग रोड के पास से लावारिश हालत में मिली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सीसी कैमरा और मोबाइल से युवक का लोकेशन खंगालने में जुट गयी। छः दिन बाद भी व्यापारी का पता नही चलने पर आक्रोशित व्यापारी कोतवाली और सीओ कार्यालय पहुंचकर घटना का विरोध करते हुए लापता व्यापारी का सकुशल बरामद करने की बात कही। व्यापारियों ने चेताया कि शाम तक कोई ठोस निर्णय नही आने पर सुबह व्यापारी अपनी दुकाने बंदकर धरना देंगे। उधर सीओ राजेश कुमार राय ने व्यापारियों से मोहलत मांगते हुए मामले का शीध्र खुलासा करने का भरोशा दिया। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या, कस्बा प्रभारी राजकुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ,विवके जायसवाल, आंनद सेठ, राकेश जायसवाल,संतोष रस्तोगी, मुकेश नंदन, मुकुंद जायसवाल,दिनेश रस्तोगी, मुन्नु जायसवाल, दिलीप गुप्ता, बाबूजान अहमद, अलाउददीन, राजीव गुप्त, प्रमोद गुप्त सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर