पुलिस ने चोरी की भैंस के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

चंदौली ।। धीना पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी की भैंस को चंद घण्टो में डिग्घी पेट्रोल पम्प के समीप बरामद कर लिया।घटना में शामिल दो चोर को मौके से पुलिस ने गिरप्तार कर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।वही बरामद भैंस को पुलिस ने पशु पालक को सौंप दिया।

थाना क्षेत्र के शीतलपुरा गांव के रामआसरे की भैंस अज्ञात चोरों ने गुरुवार को खूंटे से खोलकर चोरी कर लिया।पशु पालक ने धीना थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भैंस चोरी करने का तहरीर दिया।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चोरों का सरगर्मी से तलाश करने लगी।धीना थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी के भैंस को चोर बिहार लेकर जा रहे है।इस पर तत्काल उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव व कांस्टेबल अमन पासवान के साथ चोरों का तलाश करने लगे।मौके पर दो चोर डिग्घी स्थित पेट्रोल पम्प के आगे चखनिया जाने वाले मार्ग पर भैंस बांधकर किसी साधन का इंतजार कर रहे थे।पुलिस को देखकर दोनों चोर भागने लगे।पुलिस ने मौके से दोनों पशु चोर को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की भैंस को पिकअप पर लादकर बिहार ले जाकर बेंच देते।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शशिकांत विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा, शिवम कुमार पुत्र शिव प्रसाद खरवार ग्राम अमड़ा थाना कंदवा जिला चन्दौली के निवासी हैं।गिरप्तार दोनों पशु चोरों को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि चोरी की भैंस के साथ दो चोर को गिरप्तार किया गया है ।दोनों अभियुक्तों को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट