25 सीसी ब्लू लाइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अलीम हाशमी 

चंदौली।। सकलडीहा शुक्रवार को 25 शीशी ब्लू लाइम के साथ कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम एवं शांति व्यवस्था कायम बनाएं रखने को लेकर अपने मातहतों को कड़ी निगरानी रखने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस सकलडीहा द्वारा 25 सीसी अवैध ब्लू लाइम के साथ धर्मेंद्र यादव पुत्र राजेश यादव ग्राम शाहपुर थाना मुगलसराय को नागेपुर के समीप गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से अवैध 25 शीशी ब्लू लाइम बरामद हुआ। गौरतलब हो कि प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य व कस्बा प्रभारी मोहन प्रसाद सकलडीहा सघन तिराहे पर  सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। कि नागेपुर नहर से एक व्यक्ति को झोला सहित शक के आधार पर  तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 25 ब्लू लाइम सीसी बरामद हुआ। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार करने में कस्बा प्रभारी मोहन प्रसाद, कांस्टेबल अरविंद, गौरव पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट