बरसठी के मियाचक पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी के मियाचक परिसर में चालीस वर्षीय युवक की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

विदित हो कि बरसठी बाजार के मियाचक परिसर में सोमवार की रात सरसरा निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार बिंद उर्फ बिन्नी की हत्या कर दिया गया संबंधित मामले में बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि अशोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है साथ ही शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि शराब पीने के दौरान युवक की हत्या कर शव को बबुरी गाँव के तिराहे पर फेंक दिया गया था । थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा के मार्गदर्शन में मामले की छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार यदव, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, अजय कुमार चौबे, कॉन्स्टेबल अंकित राय, चंचल यादव, पीयूष यादव, सुरेश यादव ने आरोपी रमेश रामजीत सिंह निवासी कान्हपुर, विनय कुमार विदेशी मौर्या निवासी हसिया, संतोष मिश्रा निवासी हसिया, वेदी सिंह निवासी हसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने सारा मामला पुलिस के सामने खोल दिया पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुचा दिया है साथ ही उनके द्वारा उपयोग किये गए दो मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट