
एस पी जैन कालेज का 75 वां दिवस सह अमृत महोत्सव मना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 01, 2025
- 10 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम शहर के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के 75वाँ दिवस-सह-अमृत महोत्सव का हुआ उद्घाटन। "टाइम्स ऑफ इंडिया" के सह सम्पादक धनुषवीर सिंह, एसपी जैन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार तथा नेहरू कॉलेज, डेहरी के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आये टाइम्स ऑफ इण्डिया ग्रुप के धनुषवीर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपनी सुविधानुसार मुझे कभी भी याद कर सकता है। मैं जिस लायक हूँ, उसका पूर्णरूपेण उपयोग महाविद्यालय परिवार मेरा कर सकता है। विदित हो कि धनुषवीर जी जिनके नाम पर शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय है, उसी परिवार से आते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने शांति प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय परिवार की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आये कवि-शायरों ने अपनी शायरी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शांति प्रसाद जैन कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 गुरुचरण सिंह की अध्यक्षता में जिन कवियों ने काव्य-पाठ किया, उनमें मुख्य रूप से बनारस से आये नागेश शांडिल्य, धर्मप्रकाश मिश्र, आराधना तिवारी, सुनीता दुबे, मिर्जापुर से चलकर आयी पूनम श्रीवास्तव, विनोद कैमूरी तथा सरोज कुमार पंकज शामिल रहे। कवि-सम्मेलन का संचालन विख्यात शायर मतीन सासारामी ने किया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ0 रौशन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
रिपोर्टर