अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। पुलिस कार्यालय भभुआं आरक्षी अधीक्षक द्वारा अपराध निवारण गोष्ठी का किया गया आयोजन, अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। दिनांक-08.07.23 दिन शनिवार को पुलिस कार्यालय भभुआं में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा अपराध निवारण गोष्टी आयोजित की गई। इस दौरान अपराध के मुख्य शीर्ष में फिरार जैसे गृहभेदन/चोरी/लूट/डकैती/वाहन चोरी इत्यादि में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जिले में वांछित टॉप-10, टॉप-20 अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार टेक्निकल सेल द्वारा वांछित टॉप 10 एवं टॉप 20 अपराधकर्मियों का नाम उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/सर्किल इंस्पेक्टर एवं सभी थानाध्यक्ष के समक्ष सुनाया गया। साथ ही इन्हें गिरफ्तार करने हेतु सख्त आदेश दिया गया।अपराध निवारण गोष्ठी के उपरान्त पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिसकर्मियों की शिकायतों को सुनकर निवारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट