
पुलिस ने हीरोइन के साथ छह तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 09, 2023
- 188 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। सदर थाने की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शहर के सुवरन नदी के समीप बने श्मशान घाट से 41 पुड़िया हेरोइन के साथ छह स्मैकियों को गिरफ्तार किया है.बरामद हेरोइन का कुल वजन 11210 ग्राम हैं.हेरोइन के साथ धराये लोगों में छावनी मुहल्ला वार्ड संख्या 9 निवासी राजकुमार का बेटा प्रिंस कुमार के पास से 9 पुड़िया,सारंगपुर गांव निवासी स्व मोहर पासवान का बेटा मुन्ना पासवान के पास से हेरोइन की दो बड़ी पुड़िया,भगवानपुर निवासी बुटन पांडेय का बेटा बजरंगी पांडेय के पास से 7 पुड़िया,ओरगाई निवासी स्व रामप्रताप पांडेय का बेटा रजनीकांत पांडेय के पास से 7 पुड़िया,शहर के वार्ड संख्या 19 निवासी स्व शत्रुघ्न पांडेय के बेटा दिवाकर पांडेय के पास से 8 पुड़िया और छावनी मुहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना खरवार का बेटा राकेश खरवार के पास से 8 पुड़िया हेरोइन के बरामद किए गये है.बरामद हेरोइन के साथ पकड़ाये नशेड़ी व धंधेबाजों के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुवरन नदी के उत्तरी छोर पर बने श्मशान घाट के परिसर में कुछ लोग हेरोइन बेचने व पीने का काम कर रहे हैं.सूचना पर एक टीम बनाया गया.टीम में एसआई विकास कुमार सहित एसआई प्रमोद कुमार,एसआई राहुल कुमार दिनकर आदि शामिल थे.इनके द्वारा उक्त श्मशान घाट परिसर में छापा मारा गया तो आरोपी भागने लगे.कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम द्वारा छह लोगों को पकड़ा गया.जिनके पास से हेरोइन की भारी मात्रा में पुड़िया बरामद किया गया है.
रिपोर्टर