कैमूर के दुर्गावती में एक शादीशुदा महिला ने मुखिया पर दुष्कर्म करनें का लगाया आरोप

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


दुर्गावती ।। थाना की एक शादीशुदा महिला ने एक मुखिया पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली हैं । यह घटना बीते शनिवार की हैं। घटना के बाद महिला शनिवार की शाम दुर्गावती थानें पहुंची जहां पूरी रात व रविवार को पूरा दिन थाने में हीं रहीं। लेकिन दुर्गावती थानें से महिला को न्याय नहीं मिला तो लाचार होकर सोमवार की सुबह भभुआ स्थित महिला थानें पहुंची। वहीं पीड़ित महिला ने भभुआ के महिला थाने में ढ़ड़हर पंचायत के मुखिया प्यारेलाल पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।

पीड़ित महिला का कहना हैं कि मैं आधार कार्ड बनवाने को लेकर दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत ढङहर पंचायत के वर्तमान मुखिया प्यारे लाल पासवान के घर गई थी जहां पर उन्होंनें मुझें अपने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। यहीं नहीं पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि दुष्कर्म करनें के बाद मुखिया के द्वारा मुझे ₹500 रुपए देकर पड़ोस के एक लड़के के मोटरसाइकिल से हाईवे पर लाकर छोड़ दिया गया। 

वहीं इस संबंध में भभुआ महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि एक महिला के द्वारा दुष्कर्म मामलें को लेकर थानें में आवेदन दिया गया हैं महिला के आवेदन पर आरोपी मुखिया प्यारेलाल पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं इस मामलें को लेकर पुलिस आगें की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट