बिहार के,कैमूर में शराब का नही थम रहा तस्करी

मोहनिया चेकपोस्ट से डीसीएम ट्रक से तीन सौ कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त,चालक गिरफ्तार


संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। आए दिन शराब को मोहनिया पुलिस तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर रही है लेकिन तस्कर धड़ले से यूपी के रास्ते सीमावर्ती इलाका मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर एएलटीएफ की टीम ने एक डीसीएम ट्रक से तीन सौ कार्टन शराब जब्त की।जब्त की गई शराब एसी के तार के बीच छुपा कर लाई जा रही थी।

इस कार्रवाई के दौरान एएलटीएफ की टीम ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब यूपी से लाई जा रही थी। एएलटीएफ ने इस कार्रवाई में जब्त की गई शराब और डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को आगे की जांच के लिए मोहनिया थाने को सौंप दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएलटीएफ की टीम ने गुरुवार की दिन थाना क्षेत्र के डिड़खली चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाले मालवाहक वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एसी के तार लादे एक डीसीएम ट्रक को रोककर टीम ने जब उसकी हैंड स्केनर से सघन तलाशी ली तो ट्रक में एसी तार के पेटी के बीच छुपा कर रखी 300 कार्टन शराब जब्त की गई।इस कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार ट्रक चालक हरियाणा  जिले के 168 नंबर अंबेडकर थाना अंतर्गत दक्षणिपुरी वार्ड नंबर 10 हाउस  निवासी ईश्वर चंद शर्मा का पुत्र इंद्रजीत शर्मा बताया जाता है।जप्त डीसीएम ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 37 टी 1127 है जब्त शराब में कुल 300 पेटी कुल 12024 बोतल कुल मिलाकर 2627.64 लीटर शराब बरामद की है टीम ने पूछताछ के बाद जब्त की गई शराब ,ट्रक और चालक को गिरफ्तार किए गए चालक को आगे की जांच के लिए मोहनिया पुलिस को सौंप दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट