
111बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कार जप्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 13, 2023
- 173 views
रामगढ़ से मंटू प्रसाद
रामगढ़, कैमूर :- रामगढ़ मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप मारुति सुजुकी से 111 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप से मारुति सुजुकी डिजार कार से 111 बोतल 180 एमएल एट पीएम शराब को बरामद किया गया। वही गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया। गिरफ्तार तस्कर कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी नगीना सिंह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है ।गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर