हिन्दी दिवस पर जिलाअधिवक्ता संघ ने किया संगोष्ठी का आयोजन

जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी 

कैमूर - व्यवहार न्यायालय परिसर पुस्तकालय भवन में दिनांक 14 सितंबर 2023 को समय 1:30 बजे दिन में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं के द्वारा  हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन। जिसकी अध्यक्षता संघ के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश एवं संचालन पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने किया। पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के स्वतंत्र होने के 2 साल बाद 14 सितंबर 1949 ई को संविधान सभा में एक मत से पारित करते हुए प्रत्येक साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, कि भारत की राजभाषा हिंदी होगी। हिंदी के प्रचार प्रसार समिति ने हिंदी दिवस के रूप में मनाने का 14 सितंबर 1953 ईस्वी को हिंदी दिवस मनाने के  लिए  निर्णय पारित किया। और प्रत्येक 10 जनवरी को प्रत्येक साल विश्व हिंदी दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया। आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 ई को भारतीय संविधान के भाग 17 के अध्याय की धारा 343 क्लोज वन में हिंदी राजभाषा माना गया। कार्यक्रम में पूर्व महासचिव ओम प्रकाश पूर्व सहित सचिव मंटू पांडे अनिरुद्ध सिंह अशोक कुमार से अमित कुमार रामलाल प्रसाद विजयमल श्रीवास्तव अमित त्रिवेदी इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट