200 मिलीलीटर की 22 नग टेट्रा पैक शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर : जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा 200 मिलीलीटर की 22 नग टेट्रा पैक शराब  के साथ महिला तस्कर को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, कि सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध कानूनों के रक्षा हेतु नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में सोमवार देर शाम थाना प्रशासन द्वारा गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा रेलवे लाइन की ओर से आ रही महिला को रोका गया। मौके पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा जब महिला की तलाशी लिया गया तो महिला के पास कमर में टेप के सहारे ब्लू लाइन देसी शराब 200 मिली लीटर की 22 टेट्रा पैक बरामद किया गया। जिस जुर्म में शराब जप्त करते हुए, महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों की माने तो इस महिला द्वारा‍ ऐसा तरीका अपना कर, काफी दिनों से शराब तस्करी का धंधा किया जा रहा है, पास पड़ोस के लोगों की एतराज करने पर महिला झगड़ने को भी तैयार रहती है।  महिला होने के नाते  कोई इसके विरुद्ध बोलता नहीं है, जिस वजह से प्रशासन की निगाहें नहीं जा पा रही थी। मंगलवार को महिला की स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार महिला तस्कर आशा देवी पति मदन राम वार्ड क्रमांक 14 नगर पंचायत कुदरा की निवासी बताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट