मारपीट के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में लगभग आधा दर्जन लोगों पर हो सकता है मामला दर्ज

प्रखंड संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा कैमूर : थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवरास गांव एवं मेउड़ा गांव में हुए दो पक्षों की आपसी विवाद में मारपीट के मामले में लगभग आधा दर्जन लोगों पर हो सकता है मामला दर्ज। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला थाना क्षेत्र के नेवरास गांव के दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गए‌। घायलों में दोनों पक्ष के लोग बताए गए हैं, जिनमें नरेंद्र कुमार तथा चिंता देवी और उनके पुत्र व पुत्री शामिल बताए गए हैं। सभी घायल नेवरास गांव के ही निवासी बताए गए हैं। मारपीट का कारण पहले का विवाद बताया गया है। मारपीट के बाद घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उनका उपचार किया गया हालांकि आवेदन दोनों पक्ष की ओर से दिया गया है। वही दूसरा मामला थाना क्षेत्र के मेउड़ा गांव पुरानी रंजीश के कारण बच्चों की कहा सुनी में दो पक्ष में विवाद हो गया जिसमें की एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट किया गया जिसमें श्री भगवान पासवान पिता छट्ठू पासवान बुरी तरह से घायल हो गए वहीं उनके पत्नी को भी कुछ चोटें लगी हैं। पीड़ित का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में कराया गया। पीड़ित द्वारा आवेदन के माध्यम से थाना प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया गया। संदर्भ में थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि दोनों मामले में पीड़ितों से आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की प्रक्रिया किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट