कैमूर के मुण्डेश्वरी में तेली एवं साहू समाज के द्वारा आठवे दिन भी भंडारा

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 


चैनपुर (कैमूर) ।। विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना अंतर्गत सिद्ध पीठ मंदिर मुंडेश्वरी में भक्तों की आज भारी भीड़ लगी रही  जहां राष्ट्रीय कल्याण समाज कल्याण परोपकार एवं सेवा श्री भामाशाह राष्ट्रीय सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में तेली एवं साहू समाज कैमूर के सहयोग से भंडारा का आयोजन नवरात्रि के पहले दिन से चल रहा आज अष्टमी के दिन भी चल रहा था जहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी जहां लोगों को माइक के द्वारा बुला बुला करके टेंट में कुर्सियों पर बिठाकर के लोगों को प्रसाद के रूप में दाल चावल सब्जी तमाम चीज लोगों को बड़े सम्मान के साथ खिलाया जा रहा था जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड कैप्टन त्रिवेणी शाह जी के द्वारा किया जा रहा था महामंत्री श्री दशरथ प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में बनारसी साह एवं सभी लोग सेवा में उपस्थित रहे महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता उमापुर अमित गुप्ता डॉलर गुलाबचंद शाह रामगढ़ ,सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारायण प्रसाद अर्जुन गुप्ता ,डॉक्टर विनोद गुप्ता, प्रेमचंद शाह, शंभू गुप्ता, मनोज गुप्ता सूचित शाह राम आशीष प्रसाद महेंद्र नारायण पप्पू गुप्ता शिव मूरत गुप्ता अमित कुमार गुप्ता पंकज गुप्ता सुरेंद्र लाल गुप्ता मनोज गुप्ता तमाम लोग आज अष्टमी के दिन मां के दरबार में दर्शन से लौट रहे भक्तों को फ्री लंगर चला कर लोगों की सेवा किया जा रहा था और एक सुंदर काम की मां मुंडेश्वरी के दरबार में जो भक्त आकर के आपस में मंदिर में पूजा के समय संग  छूट जाने पर राष्ट्रीय साहू समाज कल्याण के द्वारा माइक से बोल बोल करके बिछड़े लोगों को मिलाया जाता था यह सभी काम फ्री में किए जा रहे थे। वही रिटायर्ड कैप्टन त्रिवेणी साहब के द्वारा बताया गया कि यह लंगर साहू समाज के द्वारा तीसरी बार मुंडेश्वरी मंदिर में चलया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट