
नर्क झेलकर भी इस नवरात्रि करते रहे मां दुर्गा की पूजा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 24, 2023
- 135 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर गांव में वर्ड नंबर एक की गलियों में जल जमाव से स्थिति पूरी नर्क बना हुआ है जो कि इस पावन सर्दियां नवरात्रि में उमापुर हजारिया महादेव मंदिर के सानिध्य में 9 दिन तक मां दुर्गा की प्रतिमा रख कर ग्राम वासियों के द्वारा पूजा किया जाता है और मंदिर के सेट ही दोनों तरफ का रास्ता नर्क बना हुआ है इसी नर्क में हेलकर लोग रोज आरती में जाया करते हैं और पुनः इस नर्क में हेलकर के वापस घर भी जाना पड़ता है यह तकरीबन 6, 7 ,साल के से ऊपर हो गया है यहां किसी भी प्रतिनिधि का कोई ख्याल नहीं है और वार्ड मेंबर तो बोलते हैं कि हम लोगों के पास कोई काम नहीं है। लोगों का मानना है कि कब तक यह रोड सुधरेगा रात्रि में छोटे बच्चे बुजुर्ग उसी गली में गिरकर हेलकर जाते हैं दिन में स्कूल जाते वक्त बच्चे गिर जाते हैं जो की स्कूल भी नहीं जा पाते हैं पढ़ाई छूट जाती है लोगों ने मीडिया के माध्यम से कैमूर डीएम सावन कुमार से अपील कर रहे थे कि इस रोड को नया बनाकर किया नर्क से हटाया जाए
रिपोर्टर