
भंडारे के साथ किया गया दुर्गा पंडाल का समापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 31, 2023
- 125 views
अनुमंडल संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर) ।। अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर हर-हर महादेव नवयुवक संघ शान्ति नगर समिती के अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता और समीती के यजमान राजकुमार गुप्ता के द्वारा बताया कि मां का पंडाल बनाकर नौ दिनों तक पुजा पाठ कर बिसर्जन के तत्पश्चात मां का भंडारे आयोजन किया गया। जिसमे सैकडो लोग प्रसाद ग्रहण करते है । इस बार हम अपने पंडाल मे कलाकृति करने वाले सुधिर कुमार को और साथ ही अच्छे डेकोरेशन के लिए गंगा प्रसाद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। हमारे समीती के सदस्य भोला गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सूरज मद्धेशिया,नन्दलाल गुप्ता, एवं समस्त दुर्गा पुजा समीती के सदस्य और गांव के सभी लोग भंडारा मे मौजूद रहे।
रिपोर्टर