चैनपुर प्रशासन द्वारा शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

 





चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 







 चैनपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र के डुमरकोन गांव का शराब तस्करी मामले में एक यूवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जीस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम गुप्त सूचना मिला की एक यूवक ने उत्तर प्रदेश के रास्ते से बिहार की तरफ शराब लेकर जा रहा है।

 सूचना को पाते ही थाना अध्यक्ष ने पुष्टि के लिए गस्ती दल  को जाने के लिए पुलिस बल को निर्देशित किए। गस्ती दल ने पुलिस बल के साथ जाकर नाका बंदी किया गाय जिसमें तस्कर को गिरफ्तार किया गया वहीं गिरफ्तार तस्कर का तलाशी लिया गया तो उसके पास से 82 पीस 8पीएम 180 एमएल का अंग्रेजी शराब बरामद कर उससे पूछताछ किया गया तो अपना नाम रजनीश कुमार पिता निहोर यादव ग्राम डुमरकोन थान चैनपुर जिला कैमूर बताया चैनपुर प्रशासन ने मध निषेद के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है। वही तस्कर को गिरफ्तार कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याईक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट