पर्यावरण को बचाना है। तो वृक्षा रोपण सबसे जरूरी है।


चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट



(कैमूर) चैनपुर हाटा के शशांक उपाध्याय के द्वारा पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है ,जल जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है। विकास के मौजूदा मॉडल की बिफलता यह है की जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण  ने लील लिया है। यही वजह है कि आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी, शुद्ध हवा जैसे मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है ,एवं पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और विचारों को एक जन आंदोलन बनाने की तरफ सोचना होगा ,जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है। इसी दिशा में नगर पंचायत हाटा के स्वर्गीय डॉक्टर दक्ष प्रजापति उपाध्याय के सुपोत्र  दिलीप कुमार उपाध्याय के पुत्र शशांक उपाध्याय ने एक बड़ी पहल शुरू की है ,शशांक उपाध्याय बीटेक सिविल की पढ़ाई करते हुए 1000 से अधिक वृक्षारोपण का कार्य संपन कर समाज के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। शशांक उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवन दायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है, यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। पर्यावरण के सेहत के लिए दो कामो का निरनतरजारी रहना बेहद जरूरी है। पहले स्वच्छता एवं दूसरा वृक्षारोपण। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ्य संबंधी खतरे झेलने पड़ते हैं ।असल संकट यही है कि विकास के आधुनिक मॉडल ने सब कुछ उजाड़ दिया है। जंगल ही थे जो जलवायु परिवर्तन के  प्रभावों को कम करने की क्षमता रखते हैं। जिसके लिए वृक्षारोपण अभियान जारी रहना जरूरी है। इसी से जलवायु में सुधार संभव है। पेड़ पौधे प्रकाश संरक्षण के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में महती भूमिका निभाते है, यह प्रक्रिया प्रकृति में संतुलन बनाए रखना के लिए जरूरी है ।जंगल ही हमें स्वच्छ जल और स्वस्थ मृदा के साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आदान प्रदान करते हैं। श्री उपाध्याय ने लोगों से विनम्र अपील की की ऐसे सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे ट्रैक, नहर ,किनारे खाली स्थान, खाली  पड़ी जमीन ,पार्क, सड़क इत्यादि में वृक्षारोपण करने की कृपा की जाए ,और इसे एक जन आंदोलन का रूप देकर पर्यावरण की सेहत दुरुस्त करने में महती भूमिका निभाई जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट