बहुजन विचारधारा को गांव-गांव तक ले जाएंगे- अरुण खरवार

कैमूर ।। बहुजन समाज पार्टी प्रखंड कमेटी चांद के तत्वाधान में ग्राम पंचायत सिरहिरा मैं बुथ कमेटी गठन को लेकर बैठक संपन्न। बैठक में जिला संगठन मंत्री अरुण खरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए ब्रांच कमेटी को निर्माण कर के मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित समूह को कहा कि बहुजन महानायकों की विचारधारा पर बसपा चलती है बसपा ऐसी पार्टी है जो बहुजनों के हित के लिए संघर्ष करती है। बैठक में चैनपुर विधानसभा के प्रभारी रमेश कुमार, चांद प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, सत्येंद्र पटेल, अशोक पटेल, बामसेफ के हनुमान, सागर राम, शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष बिंद, छोटेलाल राम आदि लोगों ने बसपा को मजबूत करने के लिए ब्रांच कमेटी का गठन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट