भारत स्काउट और गाइड के 30 कैडेट राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के लिए रवाना

भारत स्काउट और गाइड के 30 कैडेट राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के लिए रवाना


अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रमानुसार कैमूर जिला से 30 स्काउट गाइड कैडेट राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं जिला मुख्य आयुक्तदिनेश कुमार,जिला सचिव बद्रीनारायण सिंह, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट दिलीप कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह, एडवांस स्काउट मास्टर ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी स्काउट गाइड कैडेट को राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के लिए सहायक जिला संगठन आयुक्त,स्काउट अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में, जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी औरंगाबाद 30 स्काउट गाइड कैमूर जिला के विभिन्न विद्यालयों से भाग लेंगें। इस परीक्षण शिविर में कैमूर,जहानाबाद,लखीसराय,नवादा, औरंगाबाद के स्काउट गाइड भाग लेंगें। इस परीक्षण शिविर के बाद महामहिम बिहार के राज्यपाल द्वारा स्काउट गाइड सम्मानित किए जाएंगे। इस पुरस्कार से विभिन्न सरकारी नौकरियों में वेटेज दिया जाता है। इसके बाद राष्ट्रपति अवार्ड के लिए बच्चे फॉर्म भरेंगे राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने के बाद भारतीय रेलवे में स्पेशल कोटा के तहत स्काउट गाइड को नियुक्ति दी जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट