विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। थाना क्षेत्र के सकरी गांव में बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला गांव के ही एक घर में दाईं का काम करती थी। मंगलवार के दोपहर में कपड़ा धोने के बाद तार पर कपड़ा डालने के दौरान  बिजली का करंट के चपेट में आ गई।मौके पर मौजूद घर के लोगों द्वारा महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला के जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला लाली देवी सकरी गांव के मुखलाल रजक उर्फ ठगा की पत्नी थी। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट