हत्या में शामिल फरार महिला गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Dec 16, 2023
- 129 views
बरसठी ।। हत्या मामले में शामिल एक महिला को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल में भेज दिया है ।
बता दे कि हत्या मामले में शामिल बरसठी बाजार निवासी रिकाबुन समद अली फरार चल रही थी जिसकी बरसठी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी । आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस निरीक्षक गोविंद देव मिश्रा के मार्गदर्शन में कॉन्स्टेबल दुर्गेश गौड़, शेर बहादुर यादव व महिला कांस्टेबल संजना सिंह ने सुबह 10.45 बजे रिकाबुन को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में हाजिर किया गया । जहां से रिकाबुन को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर