विभिन्न मामलों में तीन को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

कोर्ट के निर्देशानुसार पुनः थाने ला सी.आर. पी. सी. 41 के तहत दो को किया गया बंधन मुक्त


प्रखंड संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से विभिन्न मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में, जिन्हें कोर्ट के निर्देशानुसार पुनः थाना लाते हुए सी.आर. पी. सी. 41 के तहत किया गया बंधन मुक्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना क्षेत्र के डेरवां गांव से धान चोरी की मिली शिकायत पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बेलभद्रा गांव से चोरी की हुई धान को प्राप्त करते हुए, थाना क्षेत्र के डेरवां ग्राम वासी राजा कुमार पिता मनटिम खरवार एवं थाना क्षेत्र के बेलभद्रा ग्राम वासी बादल कुमार पिता विनोद शाह को गिरफ्तार किया गया। वही थाना क्षेत्र के गरुड़ा ग्राम वासी सुशील कुमार पिता राम प्रवेश पासवान को शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से माननीय न्यायाधीश के निर्देशानुसार धान चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुनः थाना लाते हुए, सी.आर.पी.सी.- 41 के तहत बंधन मुक्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट