निर्गुण भजनों का श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 31, 2024
- 148 views
मुखिया की मां के श्राद्ध कर्म में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रमगढ़।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अहिवास पंचायत की मुखिया पार्वती देवी के सासू मां सोनपाती कुंवर का श्राद्ध कर्म बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण कलाकार महेंद्र राय व दशरथ राम ने अपने निर्गुण गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर का श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम में जिले के कई बड़े नेता,जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी पहुंचे।सभी लोगों ने सबसे पहले स्वर्गीय सोनपाती कुंवर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।वहीं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट तक मौन धारण किया गया।मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र प्रजापति ने बताया कि उनकी मां नेक दिल ,समाजसेवी महिला थीं।82 वर्ष की आयु में 19 जनवरी को वह ईश्वर को प्यारी हो गईं।दूसरे के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझती थीं।लोगों के परेशानियों में वह हमेशा खड़ी रहती थीं।पिता के मौत के बाद मां ने घर को अच्छी तरह से संभाला।उनके जाने के बाद परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।इस अवसर पर प्रजापति संघ के जिलाध्यक्ष जयशंकर बिहारी,सचिव धर्मेंद्र कुमार,उदय शंकर प्रजापति,दिनेश मुखिया अमेठ,पूर्व मुखिया राधेश्याम प्रजापति,गुड्डू प्रजापति,मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, मुराहू प्रजापति,संत प्रजापति, रामएकबाल शुक्ला,विंध्याचल प्रजापति,लाल बहादुर प्रजापति,मुखिया अंबिका बिंद, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,पंचायत सचिव विजय प्रसाद,पंचायत सचिव सुमन शौरभ, उप मुखिया अमरीश सिंह उर्फ बम भोला,पूर्व प्रखंड उप प्रमुख ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओम जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर