भगवानपुर में MRC के बैठक में सरकार से उचित स्थान एवं न्यूनतम वेतन देने का किया गया अपील

भगवानपुर से संवाददाता  सिंगासन सिंह यादव 


कैमूर ।। जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग में काम करने वाला MRC साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिल्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत मेगा कैलिबर कंपनी के MRC के प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में भगवानपुर प्रखंड के  बिजली विभाग के गेट पर आज शांतिपूर्ण बैठक हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया मुख्य रूप से MRC के बेरोजगार होने के समस्या का उल्लेख किया गया जिसमें सरकार की नीति आई है किबिहार के सभी जगह प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा उसके उपरांत MRC का कार्य बंद हो जाएगा क्योंकि MRC भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे इस बिंदुओं को लेकर MRC ने शांति सभा के सहमति से यह विचार विमर्श किया गया कि हम लोगों को अपनी जगह से भारत सरकार  एवं SBPDCL से मांग किया जाएगा ताकि हम लोग को विभाग में उचित स्थान दिया जाए और हमें न्यूनतम वेतन दिया जाए सभी MRC बैठक पर शांतिपूर्वक पहुंचे हुए थे  आदित्य राज  मनोज पटेल अखिलेश कुमार राजकुमार रजक राहुल कुमार दुर्गेश कुमार शर्मा संत कुमार सिंह रंजीत कुमार अमित कुमार सिंह सभी लोग बैठक में शामिल रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट