भगवानपुर पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 

भगवानपुर ।। भगवानपुर पुलिस ने देर शाम में भगवानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हनुमान घाटी क्षेत्रो से एक शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया  जांच में शराब पीने की पुष्टि किया गया शराबी का नाम फेकू सिंह पिता शिव प्यारे सिंह थाना चैनपुर जिला कैमूर का निवासी बताया गया  इस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कल देर शाम गस्ती में जा रहे थे। की एक शराबी शराब पिकर हंगामा मचाया हुआ था जहा गास्ती में एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार ने जैसे ही गाड़ी शराबी के नजदीक जा रहे थे की शराबी की नजर पुलिस की गाड़ी को अपने तरफ आते देखकर गांव में भागने की कोशिश किया लेकिन जिला पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाया गया। भगवानपुर पुलिस ने लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है जहा शराबी को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट