
पूर्व विधायक की पांचवीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 14, 2024
- 148 views
रामपुर से सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर) ।। भभुआ के पूर्व विधायक विजय शंकर पांडेय की पांचवीं पुण्यतिथि 14 फरवरी को उनके पैतृक गांव रामपुर प्रखंड क्षेत्र के खरेंदा में सर्व श्रद्धांजलि सभा रखा गया , जिसमें कई विधायक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे इस सभा के आयोजन करता स्वर्गीय विजय शंकर पांडेय के बड़े पुत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य व बक्सर लोकसभा चुनाव के समन्यक अशोक कुमार पांडेय ने किया, उन्होंने बताया कि विजय बाबू वर्ष 1990 से लेकर 1995 तक भभुआ विधानसभा के विधायक रहे उन्होंने अपने कार्यकाल में नरांव सवाजकुंडी व उमरपुर गांव मैं चंदेल बाध, कटकरा में छलका निर्माण क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने का काम किया उन्होंने बताया कि विधानसभा में आवाज उठाकर लोगों के इलाज और बच्चों के पठन-पाठन के लिए गांव में स्वास्थ्य व न्यू प्राथमिक विद्यालय खुलवाने का काम किया रामपुर प्रखंड को कार्यालय का दर्जा दिलवाया/ वह बिहार प्रदेश किसान सेल के अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के सदस्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र परिषद के सदस्य व 30 वर्षों तक खरेंदा पंचायत के मुखिया थे तो वही इस सभा के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अंशुल अभिजीत रहे मंच के अध्यक्ष करता रहे विनय शंकर पांडेय तो वही संचालन करता रहे गणेश दत्त पांडेय इस मौके पर मौजूद रहे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा विमलेश पांडेय पसांई पंचायत मुखिया अप्पू दुबे कई लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर