संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत मायके पक्ष का आरोप दहेज नहीं देने पर गला दबा कर की गई हत्या

संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 


भभुआं (कैमूर) ।। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक महिला उत्तर प्रदेश के जमानिया कस्बा चौधरी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय अंबिका चौधरी की 24 वर्षीय पुत्री मंजू देवी है। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2023 में रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन गांव में सुरेंद्र चौधरी के पुत्र विकास चौधरी से शादी हुई थी जहां पर ससुराल वाले मोटरसाइकिल और सोने की सीकड़ी की मांग करते थे जो अभी तक नहीं दिया गया था जिससे ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दिया। मृत्यु की सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस को लेकर विवाहिता के ससुराल पहुंचा गया तो विवाहित को पलंग पर सुलाया गया था। पुलिस के द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआं लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला संदिग्ध है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट