चैनपुर पुलिस ने 360 पीस ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार दूसरा फरार

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव 


चैनपुर(कैमूर)थाना क्षेत्र अंतर्गत खारिगावा चौक से बाइक सहित एक शराब तस्कर को 360 पीस लगभग 80 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया वही इस संदर्भ में चैनपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति हरा रंग के बाइक के साथ शराब लेकर उत्तर प्रदेश से दुर्गावती होकर खारिगावा चौक की तरफ आ रहा है सूचना को पाते ही तत्काल पुष्टि के लिए खररीगांवा चौक पर नाकाबंदी किया गया जहां शराब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा एक चालक को दौडाकर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि वहीं एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो अपना नाम सोनू कुमार पिता भगवान बिंद ग्राम गोराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर बताया जहां भाग गए युवक का नाम पूछा गया तो विजय कुमार पिता बंशु बिंद ग्राम गोराईपुर का बताया गया जब तलाशी लिया गया तो बाइक पर 200 एमएल का ब्लू लाइम देसी शराब मसालेदार 360 पीस करीब 80 लीटर के आसपास शराब पाया गया वही तस्कर को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट