
शराब पीकर हल्ला मचाने के जुर्म में तीन लोग गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 03, 2024
- 134 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा- लालपुर से शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा, बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों के मद्देनजर अनुपालन हेतु , नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रशासन द्वारा गस्ती के दौरान लालपुर रेलवे गुमटी के पास से नशे में लिप्त हो हल्ला कर कर रहे तीन लोगों को जब गिरफ्त में लेते हुए स्वास्थ जांच कराया गया, तो शराब पीने की पुष्टि के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार बूटन बिन्द पिता गोवर्धन बिन्द ग्राम- कुर्था मानिकपुर, थाना- कुर्था, जिला- अरवल, गौरी शंकर चौधरी पिता डिगर चौधरी ग्राम-डेरवां, सुनील कुमार रजक पिता सुजीत रजक ग्राम-नेवरास दोनों थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
रिपोर्टर