603 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार कार व बोलेरो जब्त

पिंटू तिवारी कि रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के  चीपली‌ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दुर्गावती पुलिस ने एक स्कोडा कार व बोलेरो से 603 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। वहीं शराब को लेकर जा रहे बोलेरो चालक व उसके सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों सगे भाइयों में विकास कुमार व नीतीश कुमार पटना जिले के नया टोला सबनीमा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो बोलेरो वाहन से 465 लीटर व स्कोडा कार से 138 लीटर शराब बरामद किया गया । पुलिस ने यह भी बताया कि स्कोडा कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।  पुलिस के द्वारा शराब व दोनों वाहनों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया । वही पुलिस  वाहन नंबर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट