प्रशासन द्वारा 10 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों के साथ ही अन्य अपराधों पर नियंत्रण हेतु ससंकल्पित रूप से कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को समया कालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र से शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में, शंभू कुमार पिता बिंदा बैठा ग्राम+थाना-दरीगांव जिला- रोहतास, अरविंद सिंह पिता कपिल देव सिंह ग्राम- पियां, थाना- सोनहन, मुकेश कुमार पिता ललन सिंह ग्राम- सकरी, भुवर चौधरी पिता राम जी चौधरी ग्राम- कझारघाट, धर्मेंद्र पासवान पिताजी जितेंद्र पासवान, सहेंद्र कहार पिता स्वर्गीय सुदर्शन कहार दोनों ग्राम-नेवरास, राजू बिंद पिता स्वर्गीय गोपाल बिंद, हरिशंकर पासवान पिता नन्हकू पासवान पासवान दोनों ग्राम- चिलबिली थाना कुदरा को गिरफ्तार किया गया। तो थाना क्षेत्र के बाड़ु घाट गांव से कोर्ट से निर्गत आदेश पर ग्रामवासी रंजन सिंह पिता विजय सिंह एवं संजय पासी पिता स्वर्गीय वशिष्ठ पासी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट