शिवरात्रि को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मोहनिया शहर में किया फ्लैग मार्च




 संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 


मोहनियां (कैमूर)- 8 मार्च यानी शुक्रवार को शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में खुशी के रंग में भंग न पड़ जाए इसलिए बुधवार को मोहनियां अनुमंडल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति के साथ महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च मोहनियां थाना से निकलकर शहर भर में मार्च किया । ये फ्लैग मार्च महाशिवरात्रि का पर्व तथा आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए निकाला गया है।

इस दौरान मोहनियां एसडीपीओ ने बताया कि महाशिवरात्रि को देखते हुए मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में अच्छे तरीके से व्यवस्था की गई है। वहीं हर जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे उन्होंने कहा की अगर किसी ने भी कुछ गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और सख्त कदम उठाया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जाएगी ताकि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आपको बता दे महाशिवरात्रि में मोहनिया के जागेश्वर नाथ मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाला जाता है जो पूरे शहर में घुमाया है जिसमें कैमूर जिले में काफी दूर से श्रद्धालु शोभा यात्रा देखने के लिए आते हैं उसको लेकर शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट