अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पांच आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर) ।। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनहन थानान्तर्गत ग्राम अमाढी में देशी पिस्टल बनाने का काम चल रहा है।  सूचना पर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर  के निर्देश में कैमूर पुलिस की एक टीम के द्वारा रात्री में ग्राम अमाढी स्थित केशोनाथ राम, पिता टेंगरी राम के मड़ई पर छापेमारी किया गया, जहाँ से एक पिस्टल 27 पीस खोखा एवं हथियार निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध सामाग्री / उपकरण बरामद की गयी। केशोनाथ राम से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये अपने पुत्र कुबेर राम, पिन्टु राम एवं छोटे लाल राम सभी मिलकर हथियार बनाकर बेचने की योजना बनाया तथा एक कारीगर जिसका नाम मुखलाल मिस्त्री पिता स्व० कारू मिस्त्री, ग्राम मनकी, थाना कादीरगंज, जिला पटना को हथियार बनाने के लिए अपने यहाँ बुलाये थे। हथियार बनाने के एवज में एक पिस्टल पर तीन हजार एवं एक देशी राईफल पर पांच हजार मजदूरी तय हुआ था। मौके से एक देशी पिस्टल, सताइस खोखा, तीन मोबाईल, दो लेंथ मशीन, दो आरी, अर्द्धनिर्मित एक बैरल, एक खन्ती, एक घिरनी, दो बटाली, एक टांगी, दस हेक्सा ब्लेड एवं हथियार निर्माण करने से संबंधित अन्य सामग्री बरामद किए गए। छापेमारी दाल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट