बड़े ही भक्ति भावना पूर्ण निकाला गया शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर शोभा यात्रा

प्रशासन बल रहा सक्रिय

 कुदरा(कैमूर) ।। स्थानीय प्रखंड  के विभिन्न गांवों सहित नगर पंचायत कुदरा में शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर निकाला गया, भव्य शोभा यात्रा। पौराणिक कथाओं के अनुसार फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्दशी को, शिवलिंग के रूप में भगवान शिव प्रकट हुए थे। इसलिए हर साल इस दिन को भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप प्रकाट्य पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को भगवान शिव के लिंग पूजन करने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे कुछ लोगों के द्वारा इसे भगवान शिव और पार्वती के विवाह के दिन के रूप में मानना है तो वह गलत है। क्योंकि शिव महापुराण रूद्र संहिता के अनुसार शिव पार्वती का विवाह मार्गशीर्ष (अगहन)माससे कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि को संपन्न हुआ था। ईशान संहिता के अनुसार भी फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तिथि चतुर्दशी भगवान शिव का शिवलिंग के रूप में प्राकट्य का ही दिवस है इसलिए महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। जिस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के साथ ही नगर पंचायत कुदरा के शिव शक्ति संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में शिव चौक कुदरा भभुआं रोड से शोभा यात्रा प्रारंभ कर राष्ट्रीय राजमार्ग थाना रोड, पूरब बाजार से रामलीला मैदान जगन्नाथ मंदिर में पुजा अर्चना के उपरांत कुदरा बाजार होते हुए शिव चौक तक भक्ति में विभोर शिव भक्तों द्वारा भक्ति संगीत गीतों पर झूमते हुए संपन्न किया गया। शोभायात्रा में देवभूमि उत्तराखंड के केदार नाथ मंदिर की झांकी नगर पंचायत में चर्चा का विषय रहा जिसकी भव्यता देखने में ही आ रहा था। शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाल, के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अगुवाई किया गया, करणी सेना के आनन्द प्रताप सिंह, अमित सिंह, अजीत सिंह ,प्रिंस सिंह, गोरख सिंह, आकाश सिंह इत्यादि के द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाया गया। तो सुरक्षा व शांति पूर्ण संपन्न कराने की दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में प्रशासन बल हर चौक चौराहे पर सक्रिय रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट