मैट्रिक परीक्षा मे लक्की कोचिंग दावथ के छात्र छात्राओं का प्रखंड में रहा दबदबा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 31, 2024
- 59 views
चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ/रोहतास ।। दोपहर में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट आते हैं अपने-अपने रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों में उत्सुकता देखी गई। जैसे ही रिजल्ट आया छात्र छात्रा खुशी से झूम उठे। प्रखंड में लक्की कोचिंग सेंटर दावथ के छात्र छात्राओं का रिजल्ट सबसे अधिक रहा। प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा मधुरिमा प्रिया ने 468 अंक प्राप्त की। प्रिंस राज ने 465 अंक, रागिनी ने 462अंक रेशमी कुमारी ने 446 अंक प्राप्त किया।वही ट्रक ड्राइवर ट्रक के बेटा ने नंद लाल कुमार ने 447 अंक प्राप्त किया । वही नंदलाल के पिता अवधेश ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं । मैं अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोडूंगा। वही नंदलाल और प्रिंस राज रेशमा ने अपनी सफलता का श्रेय लक्की कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर भरत प्रसाद गुप्ता, टीचर धनेश कुमार, चारों धाम मिश्रा, मदन प्रसाद, अभय कुमार को दिया। मधुरिमा प्रिया और रागिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, और अपने विद्यालय के प्राचार्य कौशलेश कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार को दिया।
रिपोर्टर