आगामी लोक सभा चुनाव में एक जुटता बनाए जाने पर हुई एनडीए की बैठक

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट 


बिक्रमगंज(रोहतास)-  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्र काराकाट में एनडीए के घटक दलों के बीच आपसी संबंध एवं एकजुट बनाए रखने को लेकर काराकाट प्रखंड के गोडारी  में एनडीए के सभी मंडल अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई। लोक सभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा की उम्मीदवारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर की गई चर्चा, जिसमें यह तय किया गया, कि प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं का बैठक होगा और एकजुटता के साथ लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित की जाएगी।

 बैठक में पंचायत स्तर पर सभी एनडीए बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अमित शेखर तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, प्रदेश महासचिव भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरारी अजीत सिंह, काराकाट मंडल अध्यक्ष ललित मोहन सिंह, अभय कुशवाहा आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट