
नोखा से पुलिस ने 42 किलो गांजा के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 13, 2024
- 156 views
नोखा (रोहतास)- नोखा थाना क्षेत्र के जखनी नहर पुल के पास से पुलिस ने लगभग 42 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इनमें दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इसमें दो बाइक को भी पुलिस ने जप्त करते हुए आगे कार्रवाई की कर रही है। नोखा थाना के पुलिस लगातार नशीली पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पूर्ण शराब बंदी के बाद अभी कुछ दिन पहले ऑटो से अंग्रेजी शराब बरामद किया था तो शुक्रवार की दोपहर में जखनी नहर पुल के पास से गांजा बरामद किया। इसकी पुष्टि करते हुए सासाराम डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जखनी पुल के आरा सासाराम पथ पर मार्ग नशीली पदार्थ की तस्करी की सूचना पर टीम बनाई गई। जिसके आधार पर नोखा के अंचलाधिकारी मधुसूधुन चौरसिया , नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मलकार एव पुलिस बल की उपस्थिति में जांच की गई। किसमे दो मोटरसाईकिल पर कुल दो बोरा में 40 पैकेट गाँजा जिसका कुल कचन 42.935 kg है। जप्त किया गया। साथ में गाँजा खरीद विक्री में प्रयोग किये जाने वाले फोन एवं 7500 रूपये नगद दो अभियुक्तों। रितेश कुमार सिंह उर्फ बन्टी (31 वर्ष )पिता परशुराम गाव तेन्दुनी थाना करगहर जिला रोहतास। दूसरा लल्लू कुमार उम्र 24 वर्ष पिता धनजी चन्द्रवंगी गाव गम्हरिया (पच्छिम) थाना नोखा जिला - रोहतास के पास से यह गंजा बरामद किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है ।यह गांजा कहां से आ रहा था और किसी को सप्लाई देना था । कई बिंदुयो पर पूछताछ कर रही है।पूछताछ के बाद ही ज्यादा कुछ बताने के बाद डीएसपी ने बताई।
रिपोर्टर