
भ्रम में न रहे, सीतामढ़ी लोकसभा एनडीए के खाते में जाएगा-- आशुतोष
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 26, 2024
- 119 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर भाड़ी बहुमत से जितने वाले है। कोई भी लोग भ्रम मे न रहे, सीतामढ़ी लोकसभा एनडीए के खाते में ही जाएगा। देवेश चंद्र ठाकुर को कोई भी ताकत हरा नहीं सकता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष सह सीतामढ़ी-शिवहर में उद्योग के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत आशुतोष शंकर सिंह ने देवेश चंद्र ठाकुर के नामांकन प्रक्रिया के बाद डुमरा हवाई फिल्ड में आयोजित जन आशीर्वाद समारोह को संबोधन के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विकास कार्यों को देख कर बिहार के 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएगी। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में भी एनडीए का ही कब्जा रहेगा। वहीं केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी।
आशुतोष शंकर सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ देवेश चंद्र ठाकुर के नामांकन में हेलीकॉप्टर के साथ सीतामढ़ी पहुंचे थे।
इधर, सम्राट चौधरी ने मंच से विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही संविधान को लेकर कहा कि अब पीएम मोदी तो क्या बाबा साहेब भी आ जाए तो इसको बदल नहीं सकते।
उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए आरक्षण सिर्फ अपने परिवार के लिए होता है। अपने कार्यकाल में लालू यादव ने किसी जाति को आरक्षण नहीं दिया, लेकिन भाजपा जब-जब सरकार में आई है आरक्षण देने का काम की है। वहीं उनके लिए आरक्षण का मतलब होता है अगर मैं हटूंगा तो मेरी पत्नी मुख्यमंत्री बनेगी।
मौके पर उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा,पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव,परिहार विधायक गायत्री देवी,रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक अनिल राम, पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रंजू गिता, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, जदयू नेता विमल शुक्ला, भाजपा नेता आशुतोष शाही समेत दर्जनों कार्यकर्ता मंचासीन थे।
रिपोर्टर