बिजली चोरी में जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

कुदरा (कैमूर) बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग के द्वारा छापेमारी करते हुए जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग ने शुक्रवार को कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौंधा गांव निवासी मेखुधी सिंह के 42 वर्षीय पुत्र अयोध्या सिंह घर में छापेमारी कर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। जहां छापेमारी के दौरान पाया गया कि अयोध्या सिंह के घर में पूर्व में विद्युत संबंध था जो 28097 रुपए बकाया राशी होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था जहां पर छापेमारी के दौरान उनके घर में अलग से टोंका फंसाकर विद्युत चोरी की जा रही थी इस मामले में विभाग के द्वारा अयोध्या सिंह के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 86915 रुपए 'जिसमें पूर्व का बकाया राशि भी सम्मिलित है, जुर्माना ठोका गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट