ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत प्रशासन जुटी पहचान में

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर कर्मा पेट्रोल टंकी से लगभग 500 मीटर पश्चिम अप लाइन पोल क्रमांक 602/25 के पास एक अज्ञात शव होने की बुधवार की सुबह रेल प्रशासन को सूचना मिला। रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, शव के पास पहुंच कुदरा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच कुदरा थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। आशंका जताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी प्रकार से ट्रेन से गिर पड़ा है। मृतक का उम्र लगभग 25 -26 वर्ष आंका जा रहा है मृतक लाल रंग का पैंट एवं पीले रंग का टी शर्ट पहना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट